Facebook Se Paisa Kaise Kamaye फेसबुक से पैसा कैसे कमाए – 10 Best Way To Earn Money From Facebook

0
14

Facebook Se Paisa Kaise Kamaye – आपने कभी न कभी अपने घर के बड़े, रिश्तेदारों से सुना ही होगा मोबाइल पर फेसबुक व्हाट्सअप यूट्यूब का उपयोग करके बर्बाद मत हो अपनी पढ़ाई करो उनके हिसाब से ये सत्य हैं क्योंकि उनको यह नहीं पता कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, आज भी बहुत से लोगों को नहीं पता कि How To Earn Money From Facebook आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसके पास स्मार्टफोन तो हो पर वह फेसबुक नहीं चलता हो।

यदि लोगों से पूछा जाए कि आप फेसबुक में क्या क्या करते हैं तो अधिकतर लोगों का जवाब एक सा होने वाला है और वो है फेसबुक पोस्ट, वीडियो को लाइक कमेंट और शेयर करना इसके अलावा लोगों से चैटिंग करना।

आपको कैसा लगेगा यदि आपको कोई ये कह दे कि आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं ओर वो भी बिना कोई पैसा खर्च किये, फेसबुक से पैसा कमाने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

आज फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है आपको यकीन नहीं होगा 2020 में दुनियाभर में फेसबुक उपयोग करने वाले 1.69 Billion लोग हैं जिसमें भारत में ही 346.2 Millions हैं और यह सँख्या दिनों दिन बढ़ती रही है।

आप ये सोच सकते हैं कि फेसबुक एक ऐसा बाजार है जहाँ पर 1.69 Billion लोग हैं और आप इनसे पैसा कमा सकते हैं । आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप के द्वारा लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं । इस आर्टिकल में आप फेसबुक से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे ।

Facebook Se Paisa Kaise Kamaye – फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

यदि आप फेसबुक चलाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि इसके लिए क्या आवश्यक चीजें हैं जिससे आप पैसा कमा सके।

इसके लिए आपको दो चीजें करनी है एक तो आपको खुद का फेसबुक पेज बनाना है और दूसरा आपको एक ग्रुप बनाना है आगे आपको दोनों तरीके से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए मैं सभी को दो सलाह जरूर देता हूँ कि आपके पास दो चीजें होनी चाहिए –

1 इच्छाशक्ति
2 सागर जैसा धैर्य

फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पेज वह होता है जिसमें केवल आप ही पोस्ट कर सकते हैं फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है 2 मिनट भी नहीं लगते हैं इसे बनाने में लेकिन यदि आप फेसबुक से पैसा कमाने के लिए गम्भीर है तो आपको फेसबुक पेज बनाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है।

  • Step 1 :- सबसे पहले Niche ढूंढे
    सबसे पहले आपको यह सोचना है कि फेसबुक पेज बनाने के बाद आप उसमें क्या डालने वाले हैं फेसबुक पेज बनाने से पहले खुद से कुछ सवाल कीजिये।
    1.आपका किस topic पर interset है ?
    2.आपको किस चीज के बारे में अच्छी जानकारी है?
    3.आपकी किसमें रुचि है?

इन तीन प्रश्नों के उत्तर खोजने में जरूर समय लीजिये क्योंकि यही तीन प्रश्न भविष्य में आपको पैसा कमाने में मदद करने वाले हैं इन प्रश्नों के उत्तर मिलने से आपको आपकी Niche मिल जाएगी मतलब आपको किस टॉपिक पर पेज बनाना है उसी के आधार पर पेज का नाम रख लीजिए।

पेज का नाम कुछ ऐसा रखिये जो पढ़ने और याद रखने में आसान हो। कुछ उदाहरण मैं आपके साथ शेयर करता हूँ जिससे आपको कुछ Idea मिल जाएगा।

आपकी Niche एजुकेशन हो सकती है जैसे कोई Particular Exam या जिस राज्य से आप हैं उसके Exam से संबंधित पोस्ट आप लोगों को शेयर कर सकते हैं।

  1. आप Tech से संबंधित पेज Creat कर सकते हैं और लोगों को कुछ टिप्स दे सकते हैं।
  2. आप Health से सम्बंधित पेज बना सकते हैं।
  3. यदि आप जोक्स और Mems बनाने में माहिर हैं तो आप इस तरीके का पेज बना सकते हैं।
  4. यदि आप लोगों को Motivate करने के लिए लिख सकते हैं तो आप Motivation से संबंधित पेज बना सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि अब आपको थोड़ा Idea हो गया होगा कि पेज किस विषय से संबंधित बनाया जाए तो आब अगले Step की तरफ बढ़ते हैं।

  • Step 2 :- फेसबुक पेज पर Content Publish करना
    अब आपने फेसबुक पेज बना लिया है तो उस पर Content Publish करना शुरू कीजिए मान लीजिए आप एक स्टूडेंट हैं और Railway Exam की तैयारी कर रहें हैं तो आपने इससे संबंधित पेज बना लिया अब आप इसमें अपने नोट्स, google से कुछ important Question शेयर करते रहें, यदि आप Videos भी बनाना चाहते हैं तो उसे भी अपने पेज में में अपलोड करें।
Earn money by facebook group, Earn money with facebook, Facebook se paisa kaise kamaye, How to earn money form facebook, How to earn money online, फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

शुरुआत में बहुत ही कम लोगों लाइक कमेंट आएँगे ऐसा सभी के साथ होता है आपको निरंतर प्रयासरत रहना होगा धीरे धीरे आपके इसमें लोग visit करेंगे और आपके फ़ॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे । आपको ध्यान रखना है कि आप रुकें नहीं जब भी आप फेसबुक खोलें उसमे कुछ न कुछ जरूर डालें।

  • Step 3 :- Earn Money With Facebook
    जैसे – जैसे आपके पेज में फ़ॉलोअर्स बढ़ने लग जाएँगे वैसे – वैसे आपके पैसे कमाने के रास्ते खुल जाएंगे । आइये जानते हैं फेसबुक पेज से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में।

Earn Money By Video

यदि आपको वीडियो बनाना पसंद है तो आप अपने फेसबुक पेज पर अपनी बनाई गई वीडियो को अपलोड कराके उसे monetize करा सकते हैं एक बार आपका फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन open हो जाये तो फिर आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

फेसबुक पेज को मोनेटाइज कराने के लिए आपके फेसबुक पेज में 10000 फ़ॉलोअर्स और जितने भी वीडियो आपने उपलोड किये हैं सभी को मिलाकर लास्ट 60 दिनों में 30000 view होने चाहिए।

⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

यहाँ पर केवल वही view गिना जाएगा जब आपकी वीडियो को कम से कम 1 मिनट तक देखा गया हो और हमेशा ध्यान रहे जब भी आप फेसबुक पेज के लिए वीडियो बनाये तो वह 3 मिनट से बड़ी हो तभी उसमे Add आएँगे।

Facebook Instant Articles

FACEBOOK INSTANT ARTICLES (FIA) ये एक आसान तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का यह एक ऐसा फीचर है जो पहले केवल कुछ लोगों को दिया जाता था परंतु अब सभी लोग इसका फायदा उठा सकते हैं । इसमें आप अपने फेसबुक पेज से अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट को जोड़ देते हैं और उसके आर्टिकल के लिंक को इसमें पब्लिश करते हैं।

जैसे ब्लॉग में गूगल के add आते हैं वैसे ही जब आप इसे फेसबुक पेज में लिंक शेयर करते हैं तो तो गूगल के Add के बदले आपको फेसबुक के ऐड देखने को मिलेंगे जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको Facebook Instant Article पर Sign Up करना होगा उसके बाद आप अपने पेज में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को जोड़ सकते हैं । Sign up करने के बाद फेसबुक पेज में Publishing Tool पर आपको ऑप्शन दिखने लग जाएगा।

वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए Earn Money By Website

यदि आपके पास कोई वेबसाइट है जिसमें google adsence का मोनेटाइजेशन है और आप FIA से पैसा नहीं कमाना चाहते हैं तो आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट को Direct पेज में Share करके पैसा कमा सकते हैं इसमे लोग आपकी वेबसाइट में विजिट करेंगे और उन्हें वहाँ पर गूगल के add दिखेंगे जिससे आपको पैसा बनेगा।

इसमें केवल एक कमी है कि फेसबुक में किसी भी वेबसाइट का लिंक ओपन करने में थोड़ा समय लगता है परंतु यदि आप Facebook Instant Articles को Enable कर देते हो तो उसमें आपका आर्टिकल बहुत जल्दी ओपन हो जाता है जिससे user experience अच्छा रहता है।

Earn Money With Facebook By Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का एक पॉपुलर तरीका है इससे आप फेसबुक पेज के जरिये भी कर सकते हैं आप Amazon अथवा फ्लिपकार्ट जैसे ई- कमर्स वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं अथवा किसी डिजिटल प्रोडक्ट का Affiliate program जॉइन करके वहाँ के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक में शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

जब भी आप किसी कंपनी का Affiliate Program जॉइन करते हैं तो उस कंपनी के प्रोडक्ट का आपको Affiliate Link मिलता है जिसको आप अपने facebook page पर शेयर कर सकते हैं कोई भी यूजर जब उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ % Commission मिलता है।

Earn Money By PPC Network

PPC यानी Pay Per click बहुत सी ऐसी वेबसाइट होती है जो ऑनलाइन अलग अलग तरीके से पैसा कमाती है वे अपनी वेबसाइट में अधिक से अधिक लोगों को लाना चाहती है । आप ऐसी वेबसाइट के लिंक को अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते हैं जिसे उन वेबसाइट को visitor मिल जायेंगे और बदले में आपको per click के हिसाब से payment मिलता है ।

ऐसे बहुत से प्लेटफार्म हैं जहाँ पर sign up करके PPC Network में जॉइन हो जाते हैं तथा उनके द्वारा दिये गए लिंक को अपने फेसबुक पेज में शेयर करते हैं ऐसे कुछ प्लेटफार्म के नाम Viral9, Revcontent, Desipearl, Shopsomthing इत्यादि। ये वेबसाइट आपको per click के पैसे देती है आपके पास जितने ज्यादा फ़ॉलोअर्स होंगे आपकी इनकम उसी के अनुसार होगी।

Earn Money With Facebook By Join PPV Program

PPC की तरह ही PPV(Pay Per View) प्रोग्राम है फर्क सिर्फ इतना है इसमें View के पैसे मिलते हैं जाहिर सी बात है ये एक Video Platform होगा इसमें आपको कोई PPV प्रोग्राम को जॉइन करना होता है जैसे Vidinterest उनके वीडियो को आपको अपने फेसबुक पेज पर शेयर करना है जिससे आपको views के पैसे मिलेंगे।

खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

यदि आपका खुद का कोई प्रोडक्ट हो या कोई Service हो तो आप अपने फेसबुक पेज के जरिये उसे बेच सकते हैं जैसे यदि आप एक Educater है तो आप अपनी Ebook बेच सकते हैं या अपना कोई कोर्स या इसके जरिये आप अपने अलग अलग प्लेटफार्म पर लोगों को भेज सकते हैं। आज बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो फेसबुक पेज एवं फेसबुक ग्रुप के जरिये अपने Notes बेचते हैं और इससे उन्हें काफी अच्छा रेवेन्यू भी Generate होता है।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए, Earn money by facebook group, Earn money with facebook, Facebook se paisa kaise kamaye, How to earn money form facebook, How to earn money online
Facebook se paisa kaise kamaye

फेसबुक पेज को Sell करके पैसा कमाए

यदि आप Facebook page बनाने और उसे Grow करने में माहिर हो जाते हैं तो आप बहुत से पेज बना सकते हैं और उनको grow कर सकते है जब उन पेज पर अच्छे फ़ॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप उन पेज को बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है इससे आपको एक ही समय मे अच्छा पैसा मिल जाएगा।

बहुत से लोगों का अलग अलग तरह का Business होता है वह चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसा फेसबुक पेज मिले जिसमें अच्छे Followers हों तो आप उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते है।

Earn Money By Facebook Group – फेसबुक ग्रुप से पैसा कैसे कमाए

अभी तक आपने जाना फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए, अब बात करते है फेसबुक ग्रुप से पैसा कैसे कमाए। facebook Group को फेसबुक पेज की तुलना में Grow करना आसान होता है क्योंकि फेसबुक ग्रुप में सभी members पोस्ट कर सकते हैं जिससे group की Reach बढ़ जाती है ।

और उसमें जल्दी जल्दी Members जुड़ने शुरू होते हैं परंतु फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के तरीके थोड़ा कम है आप फेसबुक पेज की तरह फेसबुक ग्रुप को Monetize नहीं कर सकते । बोले तो इसमें वीडियो में Add नहीं आते हैं और न ही आप FIA को Enable कर सकते हैं। परंतु उसके अलावा सभी तरीकों से आप पैसा कमा सकते हैं जो ऊपर बताये गए हैं।

फेसबुक ग्रुप बनाने का फायदा

प्रत्येक चीज का अपना अपना फायदा है जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि फेसबुक ग्रुप को फेसबुक पेज की तुलना में grow करना आसान है , आप फेसबुक ग्रुप बनाकर उसे फेसबुक पेज से जोड़ सकते हैं और फेसबुक ग्रुप से facebook page के Followers बढ़ावा सकते है । इससे आपको दोनों जगह से Earning होगी।

Auther Suggestion

यदि आप Earn Money With Facebook फेसबुक से पैसा कमाने में Serious हैं तो आपको यही Suggestion दूँगा की आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप दोनों बना लीजिए जिससे आप दोनों को एक साथ grow कर सकते हैं और ऊपर दिए गए सभी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं । यहाँ पर आप एक दिन और एक महीने में सफल नहीं हो सकते यहाँ पर आपको थोड़ा समय लग सकता है इसलिए इसे पार्ट टाइम में निरंतर करते जाइये यकीन मानिए एक दिन आपको जरूर सफलता मिलेगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

घर पर काम करके पैसे कैसे कमाए?

आज की इंटरनेट की दुनिया ने लोगों को घर बैठकर बहुत से रोजगार दिए है ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप घर बैटकर पैसे कमा सकते हैं क्या आप जनना चाहते हैं पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके।

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

आज स्मार्टफोन इतने Advance हो चुके हैं कि जितने काम आप लैपटोप से करते हैं लगभग सभी काम आप मोबाइल से कर सकेंगे । इसलिए आज बहुत से ऐसे तरीके हैं जिसे आप मोबाइल से भी कर सकते हैं ।

Can I Earn Money From Facebook?

जी हाँ ऐसे सभी तरीके आप को बता दिए गए हैं जिससे आप घर बैठे फेसबुक का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं । आप अपनी Skill को मोनेटाइजेशन करके अथवा Sell करके पैसा बना सकते हैं।

मुझे पर्ण आशा है कि मेरे द्वारा बताई गयी जानकरी Facebook Se Paisa Kaise kamaye को आप भली भांति समझ गए होंगे और मेरी आप सभी पाठकों से गुजारिस है कि आप लोग इस जानकारी को आपने पास – पड़ोस रिश्तेदारों के साथ साझा करें जिससे उन्हें भी यह पता चल सके कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए और वह भी इसका लाभ उठा सकें। HyHindi पर आपको ऐसे ही ऑनलाइन पैसा कमाने के और भी तरीके मिल जाएंगे जिन्हें आप पढ़ सकते है।

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि HyHindi के पाठकों को सबसे उत्तम Content प्रदान किया जाए Earn Money With Facebook के जैसे यदि आप किसी और विषय पर लेख चाहते हैं तो आप बेझिझक कमेंट में लिख सकते हैं हमारी पूरी कोशिश रहती है कि जल्दी ही आपको उस विषय पर जानकरी मिल जाएगी।

⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here